सीकर से होकर शुरू हुई काचीगुडा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन सेवा…

हर हफ्ते दोनों दिशाओं में मिलेगी सुविधा, सीकर और रींगस पर 5 मिनट का ठहराव

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! काचीगुडा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन अब सीकर होकर गुजरेगी। यह ट्रेन हर शनिवार को काचीगुडा से रात 10 बजे रवाना होगी और सोमवार सुबह 9:20 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे बीकानेर के लिए रवाना होगी।

वापसी में यह ट्रेन हर मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन काचीगुडा की ओर बढ़ेगी। ट्रेन में 22 डिब्बे हैं, जिनमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, और जनरल कोच शामिल हैं। रींगस स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा।

abtakhindi newsNews