सीकर: 5 दिसंबर से भाजपा की जन आक्रोश यात्रा, उपाध्यक्ष ने कहा – विधानसभा अध्यक्ष की अनुकंपा पर टिकी है कांग्रेस सरकार

सीकर सांसद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. ऐसी परेशान व त्रस्त हो चुकी राजस्थान की जनता के बीच पहुंचने के लिए भाजपा पूरे राज्य में एक से 14 दिसंबर तक जन आक्रोश यात्रा निकालेगी.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने एक से 14 दिसंबर तक निकाली जाने वाली पार्टी की जन आक्रोश यात्रा को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता की. सांसद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. ऐसी परेशान व त्रस्त हो चुकी राजस्थान की जनता के बीच पहुंचने के लिए भाजपा पूरे राज्य में एक से 14 दिसंबर तक जन आक्रोश यात्रा निकालेगी. राजस्थान की जनता जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से आने वाले चुनावों में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैकेगी.उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गुप्त रोगों से घिरी हुई है और गुप्त रोग का इलाज बचाव ही है. क्योंकि जिस तरह से गुप्त रोग का कोई इलाज नहीं होता उसी तरह से इस कांग्रेस सरकार के मुखियाओं की रोज की लड़ाई से त्रस्त व परेशान हो चुकी जनता कांग्रेस से बचाव करके ही सुरक्षित रह सकती है. कहा कि कांग्रेस की इस कुशासन से मुक्ति का काम इस जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से होगा. कांग्रेस ने चार वर्ष के शासन में बीमारू राज्य बनाकर रख दिया. चुनावों के समय किये गये वादों में एक भी पूरा नहीं कर सकी.कहा कि जंगलराज व गुंडागर्दी से भरी इस सरकार में महिलाओं पर दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, एससी एसटी वर्ग को प्रताडि़त किया गया. अब इस जंगलराज वाली सरकार को उखाड़ फैकना ही जनता का लक्ष्य रह गया है. कहा कि दिसंबर में कांग्रेस सरकार को चार वर्ष पूर्ण होंगे, उन्हें अंदेशा है कि सरकार के नेताओं की अंदरूनी लड़ाई के चलते कहीं चार वर्ष पूरे ही नहीं कर पाएं. कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस के 90 से अधिक विधायकों ने इस्तीफे सौंप रखे हैं. अध्यक्ष ने अभी तक उन इस्तीफे दे चुके विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए. क्योंकि जिस दिन अध्यक्ष ने इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये उसी दिन सरकार गिर जाएगी। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की अनुकंपा पर ही यह सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब ठेकों से सरकार की बंधी बंधी हुई है जिससे सरकार के मुखिया करोड़ रूपये की वसुली करते हैं. यात्रा के इसी माध्यम से राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने का काम किया जाएगा.जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत राजस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 दिसंबर को 51 रथों के साथ शुरू करेंगे. इसके बाद पूरे राजस्थान में अलग-अलग विधानसभाओं से यह यात्रा शुरू होगी. जो राजस्थान में करीब 75000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसमें करीब 20 हजार से ज्यादा चौपाल, 20,000 से ज्यादा नुक्कड़ सभा जैसे कार्यक्रम होंगे. पार्टी इससे राजस्थान के 2 करोड़ लोगों को जोड़ने का काम करेगी. दाधीच ने बताया कि 14 से लेकर 20 दिसंबर तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश सभाएं होंगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग पांच हजार लोग सभा में जुड़ेंगे. जन आक्रोश यात्रा 200 विधानसभाओं के गांव, ढ़ाणी, तहसील, जिलों में पैदल चलकर करीबन 75 हजार किलोमीटर से अधिक का रास्ता तय करेगी. यात्रा के लिए सभी तैयारियां जिले व विधानसभा स्तर पर पूर्ण कर ली गई है.जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि जिले में 33 लाख की आबादी पर सिर्फ दो फूड इंस्पेक्टर तैनात है जो मिलावट रोकने के लिए बहुत कम है. जिले में अवैध शराब, अवैध खनन की समस्याओं को लेकर प्रशासन बुरी तरह से सुस्त है. लक्ष्मणगढ़ में एक युवक की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की मौजूदगी में ग्रामीणों के धरने के बाद बनी सहमती के बाद आज तक प्रशासन ने मुआवजा तक नहीं दिया. जिले में लगातार चोरियां बढ़ गई है, बदमाशों का पुलिस के प्रति भय खत्म हो चुका है. कहा कि कांग्रेस की इस सरकार में पिछड़े वर्ग के खिलाफ अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम जन धन योजना के तहत 100 प्रतिशत हाउसहोल्ड कवरेज हासिल किया गया है. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत जिले में शत प्रतिशत घरों का विद्युतिकरण किया जा चुका है. आयुष्मान भारत में जिले के 492 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र संचालित है. जल जीवन मिशन में 122483 घरों में नल का पानी पहुंचा है. केंद्र सरकार द्वारा केसीसी ऋण योजना में बैंकों को दिए जाने वाले ब्याज योजना को रिवाईज किया गया जिसके कारण जिले के 4 लाख से ज्यादा कि सानों को फायदा मिलेगा. इस दौरान जन आक्रोश यात्रा के फोल्डर व स्टीकर का भी विमोचन किया गया.

पत्रकार वार्ता में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया, रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, जिला महामंत्री भंवरलाल वर्मा, मधुसूदन भिंडा, दिनेश जोशी, यात्रा संयोजक मनोहरलाल सैनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, मनोज बाटड़, शिवभगवान बाजिया, राजेश सिंह, बाबुसिंह बाजौर, सुनीता वर्मा, नवरंग हलवाई, विनोद महला, भंवरप्रकाश शर्मा, बाबुलाल शर्मा, राहुल बाजिया, बजरंग सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे. 

bjp newsbjp rajasthanBJP State Vice President Mukesh Dadhichbjpsikarhindi khabarhindi newsJan Aakrosh YatraJan Aakrosh Yatra NewsJan Aakrosh Yatra RAJASTHANJan Aakrosh Yatra SIKARrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS