सीकर: AR स्कूल में प्रतिभाओं का किया सम्मान, इस अवसर आर्म्स एकेडमी का भी किया गया उद्घाटन

Sikar News: एआर मेमोरियल स्कूल में नॉन क्लासेज के टॉप 5-5 विद्यार्थियों का समान किया गया. मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आर्म्स एकेडमी का उदघाटन भी किया गया.

सीकर फतेहपुर रोड़ स्थित एआर मेमोरियल स्कूल में नॉन बोर्ड क्लासेज के टॉप पांच-पांच विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधक की ओर सम्मान किया गया. संस्था निदेशक मोहम्मद तौफीक चौहान ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन हाजी याकूब चौहान, अध्यक्ष हाजी फारूक चौहान, एडवोकेट फिरोज मुगल,बशीर अहमद क़ुरैशी अय्यूब खाँ भींचरी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.इस मौक़े पर उपप्रधानाचार्य राम स्वरूप सैनी, व्यवस्थापक अबरार हुसैन भाटी, अकेडमीक डायरेक्टर मुस्तफ़ा सैयद, पीटीआई बिलाल बेग, अफ़ज़ल चौहान, सुहेल चौहान, आवेश चौहान, फ़ैसल भाटी, शंकरलाल गहलोत, रियाज़ सोलंकी, इमरान तंवर, सैयद नईम, मंसूर अली, सैफ़ अली गोरी, मौ.नदीम, आसीफ रंगरेज, अमन तंवर, ओमप्रकाश जागिड, दिनेश कुमावत, सुनीत कुमार, दिनेश बरवड, हारून ख़ा, साबीर हाफीज, सुफियान हाफीज, संतरा देवी, मोनिका जोशी,  शबा बानो, अनम खान, आरती शर्मा, कुसुम मीणा, निसा सैनी, आयसा खान, नफिसा बानो, गुलिस्ताँ बानो, शाहिदा बानो, नाजरीन बानो ,जिन्नत बानो सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद थे. 

वाईस प्रिंसिपल रामस्वरूप सैनी, परीक्षा प्रभारी अबरार हुसैन भाटी ने सभी का आभार प्रकट किया. इस अवसर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आर्म्स एकेडमी का उदघाटन भी किया गया.

AR school sikarhindi khabarhindi newsrajasthanSikar