सीतानवमी महोत्सव: जानकीवल्लभ मंदिर में सीता माता का भव्य आयोजन…

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ सीता माता के जीवन से प्रेरणा ली

सीकर के नानी गेट स्थित सिद्धपीठ जानकीवल्लभ जी मंदिर में सीतानवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान माता सीता को नई पोशाक पहनाकर माता सुनैना की गोद में विराजमान किया गया। महोत्सव के तहत सुबह से विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, जिनमें महाअभिषेक, सहस्त्रधारा अर्पण और महाआरती शामिल थे। मंदिर महंत मधुसूदन आचार्य महाराज ने माता सीता के जीवन के तप और त्याग को श्रद्धालुओं के बीच समझाया।

सीता नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन और कीर्तन भी प्रस्तुत किए। महिलाओं ने व्रत रखा और माता सीता का विधिपूर्वक पूजन किया, साथ ही “जन्मी है सीता मैया” जैसे भजन गाए। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि सीता माता का जन्म धरती से हुआ था, और उन्हें धरती माता की पुत्री कहा जाता है।