सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर में प्रिंस ने 10 स्वर्ण पदक सहित कुल 32 पदक जीते

अदिति को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब.

झुंझुनूं में आयोजित सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर 2025 में सीकर स्थित प्रिंस एजुहब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 32 पदक जीते हैं। विद्यार्थियों ने 10 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक जीते हैं।
अंडर-17 छात्र वर्ग में प्रिंस सैनिक स्कूल ने उपविजेता का खिताब जीता है। इसी प्रकार अंडर-19 छात्रा वर्ग में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब जीता है। प्रिंस की अदिति को अंडर-17 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीट खिलाड़ी का खिताब मिला है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रिंस के 12 खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट हेतु चयन हुआ है।
चिराग कुल्हरि ने हाई जम्प में गोल्ड, अदिति ने 400 मी. दौड़ मे गोल्ड, श्रेया चंद्रकांत ने 200 मी. दौड़ में गोल्ड, पायल शर्मा ने 1500 मी. एवं 3000 मी. में गोल्ड, तनुश्री ने ट्रिपल जंप में गोल्ड, मोहित, गौरव, प्रीत व सुंदरम ने 4 गुणा 100 मी. रिले दौड़ में गोल्ड पदक जीता है।
इसी प्रकार अदिति ने 200 मी. दौड़ में सिल्वर, खुशी पूनिया ने शाॅटपुट में सिल्वर, सुंदरम ने 200 मी. दौड़ में सिल्वर, मोनिका ने 3000 मी. दौड़ में सिल्वर, ईशिका ने 200 मी. दौड़ में सिल्वर, तनुश्री, पायल, निकिता व श्रेया ने 4 गुणा 400 मी. रिले दौड़ में सिल्वर, सुरेंद्र, एकनूर, सक्षम व समंदर ने 4 गुणा 400 मी. रिले दौड़ में सिल्वर पदक जीता है।
ब्राॅन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों में खुशी पूनिया ने जेवलिन थ्रो, अहाना ने हाई जम्प व लोंग जम्प, तनुश्री ने लोंग जम्प, रवि ने 600 मी. दौड़, एकनूर ने 3000 मी. दौड़, मोनिका ने 1500 मी. दौड़, दिव्या ने 800 मी. दौड़ एवं ईशिका ने 100 मी. दौड़ में कांस्य पदक जीता है।