एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने सीबीएसई वेस्ट जोन कलस्टर गेम्स में अपना परचम लहराया। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि भिवाडी में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन ऐथेलेटिक्स कलस्टर चैम्पियनशिप में मनोज ने 5000 मी. रेस में 17.19 मिनट के साथ रिकार्ड बनाकर गोल्ड मैडल, वहीं विनोद ने 800मीं. रेस में 1.58 मिनट के साथ रिकार्ड बनाकर गोल्ड मैडल, वहीं दिपेन्द्र ने जैवलिन थ्रो में 57.80 मीटर के साथ रिकार्ड बनाकर गोल्ड मैडल, वहीं सुश्री खुशी ने 800मी. रेस में 2.30 मिनट के साथ रिकार्ड बनाकर गोल्ड मैडल हासिल किया। इसके साथ प्रमोद ने हाई जम्प में सिल्वर मैडल, रामाकिशन ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मैडल, मनोज ने 1500 मी. रेस में गोल्ड मैडल, आदिज्य ने जैवलिन थ्रो में ब्रोंज मैडल, 4 गुणा 100 मी. रीले रेस में ब्रोंज मैडल, 4 गुणा 400 मीटर रीले रेस में ब्रोंज मैडल, विकास ने 3000 मी. रेस में सिल्वर मैडल हासिल किये। इस प्रकार 4 रिकार्ड व 5 गोल्ड सहित कुल 17 मैडल हासिल किये। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी सहित प्रबध्ांन सदस्यों ने विजेता खिलाडियों एवं कोच दिलयोगी व रवि कुमार को बधाई प्रेषित की।