जयपुर में चल रही सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी ने एनके पब्लिक स्कूल, जयपुर को 36-25 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर में चल रही सीबीएसई वेस्ट जोन बाॅक्सिंग 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी के जतिन भार्गव, हिमांशु, हर्षित, अदनान, भरत सांगवान, वंश, देशार्थ एवं अंशु ने अपने-अपने भाग वर्ग में सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मध्यप्रदेश में आयोजित 6वीं जूनियर मिक्सड नेटबाॅल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने देशभर में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता है। इस जीत में प्रिंस एकेडमी के 6 खिलाड़ियों कोमल, रतिन कुमार, अमन सिंह, सुमेर सिंह, सुशील एंटोनी एवं अमन सिंह राजावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।