सीबीएसई क्लस्टर फुटबाल प्रतियोगिता में केशवानन्द का धमाका

सीबीएसई क्लस्टर फुटबाल प्रतियोगिता में केशवानन्द का धमाका

सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केेशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की फुटबॉल टीम ने झुंझुनू के पचेरी बड़ी में चल रही सीबीएसई क्लस्टर अन्डर 17 छात्र वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरूआत करते हुए अपने पहले ही मैच में भारतीय भवन स्कूल जयपुर को 3-0 से शिकस्त देकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि स्वामी केशवानन्द टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्डर 17 छात्र वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर मुकाबले में श्री चैतन्य स्कूल जोधपुर को 4-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा अन्डर 14 छात्र वर्ग ने सेंट एक्सवीर स्कूल जयपुर को 3-0 शिकस्त देकर अपना स्थान मजबुत किया। अन्डर 14 व 17 छात्र वर्ग की दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका, प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नैगी ने सम्पूर्ण टीम व कोच नरेश श्योराण को बधाई दी तथा अगले राउण्ड के लिए हौसला अफजायी किया।

abtakhindi khabarhindi newsrajasthanSikarsikar khabarSIKAR NEWS