सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानंद की अंडर 17 टीम फाइनल में

सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानंद की अंडर 17 टीम फाइनल में
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केेशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की फुटबॉल टीम ने झुंझुनू के पचेरी बड़ी में चल रही अंडर -17 फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर को 5- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रिंस एकेडमी सीकर को भी 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया ,संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका, प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नैगी , हिंदी मीडियम प्रधानाचार्य डॉक्टर विजेंद्र सिंह मलिक व खेल प्रभारी महेंद्र सहारण ने सम्पूर्ण टीम व कोच नरेश श्योराण को बधाई दी तथा फाइनल मुकाबले के लिए हौसला अफजाई की।
abtakhindi khabarhindi newsNewsrajasthanrajasthan newsrajasthan updatesikar khabar