सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में प्रिंस एकेडमी के 96 विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक

CBSE Result 2023: सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.

सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. प्रिंस एकेडमी की सुहानी चारण ने 98.80 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 7वीं रैंक एवं वर्तिन जैन ने 98.80 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की है. प्रिंस के कुल 7 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप-10 रैंक में जगह बनाई है.

प्रिंस के वासु गुप्ता ने 98.60 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 8वीं रैंक, आंचल ने 98.20 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 10वीं रैंक, अंकिता कुमारी ने 98.20 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 10वीं रैंक, सोफिया ने 98.20 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 10वीं रैंक व वंदना ने 98.20 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल की है.

प्रिंस के कुल 7 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से अधिक, 21 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक, 96 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 381 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. इससे पहले स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2022-23 रिजल्ट में भी प्रिंस एकेडमी के 33 विद्यार्थियों ने ऑल बोर्ड टॉप-20 में प्रथम से 12वीं तक रैंक हासिल की है.

विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हैड पंकज चौधरी एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी.

CBSE 10th Board ExamCBSE 12th Board ExamCBSE 2023CBSE Result 2023hindi khabarnews UpdateprincePRINCE EDUHUBrajasthan newsSikar