सीबीएसई रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी की छात्रा खुशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक हासिल कर 99.80 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर टॉपर रही है ।
खुशी ने हिस्ट्री में 100/100, पॉलिटिकल साइंस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, पेंटिंग में 100/100 एवं इंग्लिश में 99/100 अंक हासिल किए हैं।
खुशी ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी, सीकर में की है। खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना रिटायर्ड है जबकि माता संजु कंवर गृहणी है।
खुशी मूलतः ढोलास, लक्ष्मणगढ़, सीकर की रहने वाली है एवं वर्तमान में परिवार सहित धोद रोड, सीकर पर रहते है। खुशी भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आमजन की सेवा करना चाहती है।
History-100/100
Political Science -100/100
Geography-100/100
Painting- 100/100
English- 99/100
Total : 499/500
99.80%