राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में संवेदनशील हालातों के मद्देनज़र झुंझुनूं जिले से गुरुवार देर रात 6 फायर ब्रिगेड और 23 फायरमैन बीकानेर के लिए रवाना किए गए। जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग के संयुक्त निर्देश पर यह कदम उठाया गया। रवाना हुए दल में झुंझुनूं नगर परिषद के 10 फायरमैन और 6 कुशल ड्राइवर शामिल हैं। ये टीमें किसी भी आगजनी या आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बगड़, पिलानी, खेतड़ी, मुकुंदगढ़ और नवलगढ़ से जुटाई गईं। रात 2 बजे सभी दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। अग्निशमन अधिकारी बुलकेश भांबू ने बताया कि बीकानेर पहुंचकर यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में काम करेगी। जिले में अग्निशमन सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए गए हैं।