पिलानी में हुई जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन, झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किए। कुल 18 प्रतिभागियों में से 5 ने स्वर्ण, 4 ने रजत और 7 ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
स्वर्ण जीतने वालों में तनिष्का, निधि वर्मा, भीम, हनी और दिव्यांशु शामिल रहे। वहीं, रजत विजेताओं में ऋषभ, जितेन, दिया और अवनी रहे और कांस्य पदक देवेन, हिमाक्षी, काव्या सहित अन्य छात्रों को मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 5 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मेडल विजेताओं का सम्मान संस्थान के एमडी रवि जाखड़ और डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह रेवाड़ ने किया।