सुजानगढ़: टूटी सड़कों व गड्ढ़ों की समस्या से मिलेगी राहत, शहर के गणेश मंदिर के सामने सड़क का निर्माण कार्य शुरू

सुजानगढ़ शहर के बाजारों में टूटी सड़कों व गड्ढ़ों की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. दो हिस्सों में इन सड़कों का निर्माण होना है. करीब 490 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य होगा.

चूरू जिलें के सुजानगढ़ शहर के बाजारों में टूटी सड़कों व गड्ढ़ों की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. दो हिस्सों में इन सड़कों का निर्माण होना है. हाल ही में गांधी चौक में आयोजित एक प्रोग्राम में विधायक मनोज मेघवाल ने इसका शिलान्यास किया था. फिलहाल शास्त्री प्याऊ से घंटाघर, गांधी चौक, मोहन जैन हॉस्पीटल, लाडनूं बस स्टेंड से होकर कोर्ट परिसर तक करीब 490 लाख रुपए की लागत से होने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.

गणेश मंदिर और लोहिया स्टेडियम के सामने से पुरानी टूटी सड़क का मलबा उठाया जाने लगा है, जिसके बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि कुछ ही महीनों में आम जनता को टूटी सड़कों की समस्या से निजात मिल जाएगी. पीएडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि दूसरी तरफ स्टेशन रोड़ पर सिवरेज का बकाया काम कंपलीट होने के बाद ही सड़क निर्माण और बिजली की अंडरग्राउंड केबल का काम शुरू हो पायेगा.

churuChuru Khabarchuru newshindi khabarhindi newshindi updaterajasthan newsSujangarhsujangarh news