सुदामा चरित्र की झांकी सजाई…

फतेहपुर रोड पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन

फतेहपुर रोड पर रणधीर महरिया के प्लॉट शिव प्रसाद सोनी के मकान के पीछे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ।भागवत आचार्य मायड़ भाषा के प्रसिद्ध पंडित जय गोपाल जी शास्त्री द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा विस्तार से वाचन कर रहे हैं। शनिवार को सुदामा चरित्र का प्रसंग हुआ। भागवत कथा में लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर श्री अवधेश आचार्य जी महाराज नने भी कथा श्रवण किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया,सांस्कृतिक मंडल सीकर के अध्यक्ष कांता प्रसाद मोर मंत्री जगदीश प्रसाद चौकड़ीका, समाजसेवी शिव प्रसाद सोनी, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

abtakhindi newsNews