सीकर शहर में एक महिला के साथ चेन झपटमारी की वारदात हुई, जब वह अपने पति के साथ सुबह टहल रही थी। वारदात को दो अज्ञात नकाबपोशों ने अंजाम दिया, जो बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकले। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पालवास रोड पर भगवानदास मैरिज पैलेस के पास की है।
पीड़ित राधेश्याम सोनी (उम्र 73) ने बताया कि वे सुबह 5 बजे पत्नी सुलोचना के साथ सैर के लिए निकले थे। जब वे हनुमानजी के कुएं के पास पहुंचे, तभी यह घटना हुई। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे, मगर बदमाश बाइक पर फरार हो गए। चेन की अनुमानित कीमत करीब 1.75 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले को एएसआई तूफान सिंह देख रहे हैं।