सुबह से धूप में तेजी, 4 से 5 दिन तेज गर्मी पड़ेगी, सीकर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पार

सुबह से धूप में तेजी, 4 से 5 दिन तेज गर्मी पड़ेगी, सीकर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पार

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के बाद अब सीकर में तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। सीकर में सुबह से ही धूप में तेजी जारी है। आज यहां न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री पार कर चुका है। फिलहाल सीकर में अगले 4 से 5 दिन इसी तरह से तेज गर्मी पड़ेगी। दोपहर के समय यहां अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंच सकता है। बात करें यदि आज न्यूनतम तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.8 और अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को भी सुबह से ही धूप में तेजी रही। दोपहर में तेज धूप होने के चलते लोग घरों से भी कम ही बाहर निकले। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो फिलहाल 4 से 5 दिन सीकर में मौसम को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है। 21 मई तक सीकर जिले में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। ऐसे में यहां ज्यादातर समय मौसम साफ रहने के साथ तेज गर्मी रह सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन सीकर में आंधी और बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है। यहां भी धूप में तेजी और मौसम साफ रहने के चलते अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।

abtakchuruprince school sikarrajasthan khabarrajasthan updatesarkari jobSarkari NaukriSarkari Resultsikar khabarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikar