सुभाष स्कूल की छात्राओं को मिली स्कूटी, शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल…

राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 6 छात्राओं को मिला लाभ

सेवद बड़ी स्थित सुभाष स्कूल एवं कॉलेज में राज्य सरकार की योजना के तहत 6 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। मुख्य प्रबंध निदेशक संजू महला ने बताया कि कुल 12 छात्राओं का चयन हुआ है, जिनमें से पहले चरण में 6 छात्राओं को स्कूटी दी गई। संस्था निदेशक राजकुमार महला ने इस अवसर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रशासक राधेश्याम शर्मा, मनोज शर्मा, मोहन सिंह, और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे। यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

abtakSikar