सुविधाओं का विस्तार: फतेहपुरा बांसा स्थित सरकारी स्कूल में छत पर लगाया गया सोलर पैनल

जयपुर में चौमूं उपखंड क्षेत्र के फतेहपुरा बांसा स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में सामाजिक सरोकार के तहत फाउंडेशन ने स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगाया.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरा बांसा में मंगलवार को एक निजी फाउंडेशन की ओर से सोलर पैनल लगाया गया है. इस सुविधा से विद्यार्थियों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी. फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार के तहत स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगाया. फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर रामगोपाल ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से स्कूल में सुविधाओं में विस्तार के उद्देश्य से सोलर पैनल लगवाया गया है.

स्कूल प्रिंसिपल अंबू वर्मा ने बताया कि स्कूल में सोलर पैनल लगने से सुविधाओं का विस्तार होगा. गर्मियों और बरसात के दिनों में बिजली कटौती होने से स्कूल के ऑनलाइन कामकाज में परेशानी होती है. वहीं, गर्मियों में बिजली कटौती होने से स्टूडेंट की पढ़ाई भी प्रभावित होती रहती है.

उन्होंने बताया अब स्कूल की छत पर अब सोलर पैनल लगने से सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ विद्यार्थियों को भी गर्मियों के मौसम में राहत मिलेगी. स्कूल को बिजली खर्च पर होने वाले अतिरिक्त चार्ज से भी राहत मिलेगी. स्कूल की छत पर सोलर पैनल लगने से स्टूडेंट में खुशी का माहौल देखने को मिला. 

chomu jaipurFatehpura Bansafatehpura villagehindi newsjaipur newssamod chomu news