सीकर के जयपुर रोड स्थित सुभाष कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक खाली भूखंड में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूखी घास में अचानक लगी आग ने तेजी से फैलते हुए पास ही स्थित रतन अग्रवाल के स्टोर रूम को अपनी चपेट में ले लिया। स्टोर में रखे घरेलू सामान, गद्दे और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग फैलते ही लोगों ने स्टोर रूम में रखे गैस सिलेंडर बाहर निकाल दिए, जिससे जान-माल की बड़ी क्षति होने से बचाव हुआ। घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल रहा, वहीं समय पर पहुंची दमकल टीम ने राहत पहुंचाई।