सूरज स्मार्ट स्कूल की खो खो टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में….

गुरुकुल स्कूल, रायपुरा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सूरज स्कूल जीतकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

गुरुकुल स्कूल, रायपुरा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सूरज स्कूल जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची, स्कूल निदेशक अनिल भावरिया ने बताया कि प्रिंस स्कूल, सीकर से हुए मैच में 43 पॉइंट बनाकर प्रिंस स्कूल, सीकर को 18 पॉइंट से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर स्कूल पहुंचने पर टीम का स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल संतरा चौधरी, स्कूल प्रशासक मंजू चौधरी, पीटीआई सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar