सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला कॉलेज में ड्रग्स अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला करियर काउंसलिंग सेल और राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी जयपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में जोधपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. रामसिंह गुर्जन ने ड्रग्स के प्रकार, उनकी आदतें और उपायों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। जयपुर के सहायक निदेशक ललित पालीवाल और अतिरिक्त सहायक निदेशक विनोद कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रघुराज सिंगोदिया और संयोजक डॉ. नाथूलाल ने आयोजन की जानकारी दी।