सीकर।सेना भर्ती व परिणाम पर रोक के विरोध में युवाओं ने जिला स्टेडियम से तिरंगा रैली निकाली।साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के बाद किये गए भारत बंद के आह्वान का भी सीकर में असर देखने को मिला। प्रशासन व पुलिस की ओर से निकाली गई रैली व बन्द को लेकर युवाओं की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए चप्पे चप्पे पर पैनी निगाहें रखी।