सेमिनार: सोभासरिया में सिम्पलीफाइंग इंग्लिश फोर एक्जाम पर सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी की उपयोगिता के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया.

सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सीकर के द्वारा अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सिम्पलीफाइंग इंग्लिश फोर एक्जाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी की उपयोगिता के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनअकेडमी, यूट्यूब एवं अन्य माध्यमों से क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं प्रोफेशनल्स को अंग्रेजी सिखाने वाले स्टडी बॉक्स के संजय शर्मा रहे.

कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, डीन अकादमिक डॉ. राजेश त्रिपाठी, डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड़, सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग व उपप्राचार्य डॉ. महेश डोकवाल ने किया. सेमिनार में ग्रुप प्राचार्य डॉ. सोलंकी ने आधुनिक जीवन में अंग्रेजी के महत्व के बारे में बताते हुये भावी पीढ़ी को अंग्रेजी ज्ञान और शिक्षा के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया. 

उपप्राचार्य डॉ. महेश डोकवाल द्वारा दिये गये धन्यवाद अभिभाषण के पश्चात् संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा, उसे सिखने में आ रही बाधाओं को दूर करने के तरीको से वाकिफ करवाते हुये कॉन्फीडेन्स बिल्डिग, मेमोरी टिप्स, अंग्रेजी माध्यम के विषयों को समझने के तरीको के बारे में अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय शर्मा, गौरव मिटावा, प्रियंका कुमावत, विकास बहादुर सक्सेना और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे.

hindi khabarhindi newsrajasthan khabarrajasthan newsSikarSIKAR NEWSsobhasaria group of institutions sikar