सेमीनार: केशवानन्द कॉलेज में बचत योजना पर आयोजित हुआ सेमीनार

सीकर एनएच 52 स्वामी केशवानन्द पी.जी कॉलेज में बचत योजना पर सेमीनार का आयोजन किया गया.

स्वामी केशवानन्द पी.जी कॉलेज में बचत योजना पर सेमीनार का आयोजन किया गया. जिसमें संयोजक अल्का पारीक एवं टीम ने महाविद्यालय के वयस्क विद्यार्थीयों को बीमा पॉलिसी, आवृति जमा, वृद्धावस्था पेंशन, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की आवश्यकताए अनन्त होती है किन्तु मूलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति अनिवार्य है.

अतः भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी आमदनी में से बचत करते हुए सही कार्यो के लिए राशि को लगाना चाहिए. संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बचत से सम्बद्ध योजनाओं को सराहा. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर, नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत सहित अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा. 

Hindi Khabaarhindi khabarhindi newsrajasthan newsshekhawati newsSikarSwami Kesavanand PG Collage