नीमकाथाना | सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 व 10 के परिणाम200 में पुलिस थाने के पास स्थित सेम का स्कूल दबदबा रहा। कक्षा 12 में प्रियांशी ने 96.20% प्राप्त किए। वर्णिका भटनागर 94.40%, सौम्य अग्रवाल 93.80%, गुंजन अग्रवाल 91.80%, अनुराग 91.60%, मनस्वी गोयल 91.40, दिशा कालोरिया 90.60% श्रेया शेखावत 90.60%, तानिश अग्रवाल व शिवम जिलोवा ने 90% अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10 के परिणाम में जय बंसल, सीरत यादव, शिवम वर्मा ने 95% प्राप्त किए। अंशु गुप्ता, आरव कुमावत, साहित्य भास्कर, यशवी सिंगल, आदित्य यादव, दिवांशु यादव भावना यादव, याशू नाटिया, अक्षिता, निखिल, रिक्षित, इसीता ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है। निदेशक वरुण प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों बधाई दी।