सेल्फी की लत ने ली जान: सीकर में पैर फिसलने से पॉन्ड में गिरे 2 बच्चे, दोनों की एक साथ हुई मौत

Sikar news: सीकर के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के हीरवास गांव में रविवार शाम को सेल्फी की लत दो दोस्तों की मौत का कारण बन गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला

Sikar Update: दांतारामगढ़ थाना इलाके के हीरवास में रविवार देर शाम खेत में बने फार्म पॉन्ड के पानी में डूबने से दो बच्चों की की मौत हो गई. SDRF की टीम ने दोनो शवो को पौंड से बाहर निकाला. आज दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी अनुसार हीरवास गांव में जीवण राम बाजिया के खेत में बने फार्म पोंड में सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से दो 17 वर्षीय बच्चे मोहित गुर्जर व जितेंद्र नायक पानी में डूब गए. इसकी सूचना पर मौके पर एसएचओ मदन कड़वासरा मय पुलिस जाब्ते के पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी. डीएसपी जाकिर अख्तर को सूचना मिलने के बाद  घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया. 

बता दें कि बच्चों के काफी देर से न मिलने पर पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बच्चों को तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. करीब 2 घंटे बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए 20 मिनट में दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया. दोनों शवों को दांता गांव की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिनका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 ग्रामीणों के अनुसार सेल्फी लेने के दौरान जब दोनों किशोर फिसल कर पानी में गिर गए, उस दौरान खेत में ही खड़ा दोनों युवकों का 17 वर्षीय दोस्त श्रवण गुर्जर मोहित व जितेंद्र की चीख-पुकार सुनकर दौड़कर आया और रस्सी फेंक कर उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया यहां तक की श्रवण ने साहस दिखाते हुए फार्म पॉन्ड में भी नीचे उतर गया लेकिन वह अपने दोस्तों को बचा नहीं सका. इसके बाद श्रवण रस्सी के सहारे वापस पोंड से बाहर आकर घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि श्रवण ने दोस्तों को बचाने के लिए काफी साहस दिखाया और अगर मौके पर श्रवण मौजूद नहीं होता तो उक्त घटना की जानकारी किसी को भी नहीं होती और दोनों बच्चों के डूबने की किसी को भनक भी नहीं लगती.

accidentaccident in sikarhindi khabarhindi newsrajasthanSikarदांतारामगढ़सीकर