सैनी को बनाया शेखावाटी छाया समिति फोटोग्राफर अध्यक्ष !

सैनी को बनाया शेखावाटी छाया समिति फोटोग्राफर अध्यक्ष

सीकर
शेखावाटी छाया फोटो समिति की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को सीकर के गोपाल सदन में किया गया। इस अवसर पर समिति के नए अध्यक्ष के रूप में सुरेश सैनी को चुना गया, साथ ही मंत्री मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष दामोदर सैनी, उपाध्यक्ष शिशपाल बिजारणियां, सचिव संदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी रफीक बहलीम को बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यकारिणी में सभी सदस्य है। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का सभी सदस्यों और संरक्षक मंडल ने स्वागत किया। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और नई कार्यकारिणी को नई उर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समारोह में बतौर अतिथि शिवदयाल धाबाई, रामस्वरूप सोनी, इकबाल खान, रामू वर्मा, रामलाल उपस्थित रहे। वक्ताओं ने समिति के कार्य की प्रषंसा करते हुए कहा कि समय की जरूरत के हिसाब से नई तकनीकी की अपनाते हुए फोटोग्राफी के काम को नई उंचाइयों तक पहुंचाए। इस मौके पर समिति ने सभी सदस्यों की इंन्श्योरेंस की पोलिसी को बढ़ाकर 10 लाख रूपए करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान एक फोटोग्राफर सदस्य की सड़क हादसे में मौत हो जाने पर समिति की ओर से इंन्शयोरेंस के रूप में 4 लाख रूपए की राषि का चेक उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सैनी ने कहा कि वे समिति के हर सदस्य को साथ लेकर, फोटोग्राफर्स के हित के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर समिति के निदेशक सुनील शर्मा, विनोद खर्रा, अनिल माहेश्वरी, महेश सैनी, छोटेलाल सिहाग, हरिओम, नरेन्द्र सैनी, महेश कुमावत, राकेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में शेखावाटी क्षेत्र से आए फोटोग्राफर्स मौजूद रहे। इस मौके पर गीत संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित हुए।