सैनी समाज ने आयोजित किया युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 5 जोड़े तय हुए…

समाज के विकास और एकजुटता के लिए कई नई पहल पर जोर

रविवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की ओर से सैनी-माली समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। खंडेला रोड स्थित एक निजी गार्डन में हुए इस आयोजन में 278 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें 5 जोड़ों के रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

समारोह में वक्ताओं ने वैवाहिक परिचय सम्मेलनों की आवश्यकता और समाज को संगठित करने की दिशा में इनके महत्व को रेखांकित किया। प्रदेश संगठन मंत्री विनेश सैनी ने समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, करियर काउंसलिंग, व्यसनमुक्ति और जैविक खेती जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। इस अवसर पर सैनी समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

abtakSikar