सैन मंदिर में मनाया गया पौषबड़ा महोत्सव…

सैनजी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण

रविवार को चांदपोल गेट के बाहर स्थित सैन मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर दो बजे हुआ, जिसमें सैन समाज के सदस्य भवानी शंकर बिल्खीवाल और संरक्षक महावीर प्रसाद सैन ने सैनजी महाराज का विशेष शृंगार और पूजा-अर्चना की। इसके बाद भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में भामाशाह सांवर मल बिल्खीवाल, सत्यनारायण सैन, प्यारेलाल सैन, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। महोत्सव ने समाज में धार्मिक उत्साह और भाईचारे को बढ़ावा दिया।

abtakSikar