सोना आज फिर से 53 हजार रुपये से नीचे, यह रही कीमतें

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से मंदी का दौर है. कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट दिखी.

Jaipur: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से मंदी का दौर है. कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी कीमतों में गिरावट दिखी.

वैवाहिक सीजन में कीमतों में कमी के साथ ही मांग में भी तेजी है. हालांकि अधिकतर ग्राहक अभी भी लाइट वेट ज्वेलरी की मांग अधिक कर रहे हैं.

आज सोना कीमतों में 350 से 400 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. चांदी में आज 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 52 हजार 800 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 63 हजार 850 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गई. चांदी कीमतों में 400 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.