डोलियों का बास, बजाज रोड स्थित सोफिया सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शेखावाटी साहित्य संगम द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते थे। विद्यालय की ओर से दो विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता नई शिक्षा नीति पर वाद-विवाद के लिए आयोजित की गई थी। इसमें विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा वंशिका अग्रवाल, पुत्री देवेंद्र अग्रवाल, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागी भव्य शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल श्रीपाल शर्मा ने अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। निदेशक रूपेश शर्मा ने प्रभारी अध्यापक मेघना माटोलिया को उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी अध्यापकों ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इज़हार किया।