डोलियों का बास, बजाज रोड़ स्थित सोफिया सेन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया।निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ के साथ-साथ कक्षा-पाँचवी के प्री-बोर्ड के टाॅपर्स का भी सम्मान किया गया। प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कक्षा-पाँचवी के प्रथम दस रैंक तक के विजेताओ को कुल 5100 रुपये के नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ती पत्र बाँटे गये। इस अवसर पर अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामना दी और सभी विद्यार्थियों को आने वाले बोर्ड परीक्षा मे अच्छी ग्रेड प्राप्त करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।