सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल में Annual Results Day का आयोजन…

छोटे बच्चों ने ग्रेजुएशन गाउन में रिपोर्ट कार्ड व पुरस्कार प्राप्त किए, अभिभावकों ने साझा की खुशी

डोलियों का बास, बजाज रोड़, स्थित सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के Annual Results Day कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ नर्सरी से कक्षा- 2nd तक के विद्यार्थियों के लिए Graduation Day का भी आयोजन किया गया।

निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को Memento और पुरस्कार दिये गये। और अन्य सभी विद्यार्थियों को सात्वना पुरस्कार भी दिये गये। प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छोटे- छोटे बच्चो ने Graduation Day पोशाक मे Graduation-Gownपहनकर अपना Report Card एवं पुरस्कार प्राप्त किये।


निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी अभिभावकों और संस्था से जुडे शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियो को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिले नजर आये। सभी एक-दूसरे को बधाई देते दिखे। विद्यालय प्रशासन द्वारा मिठाइयाँ बाँटी गयी।