डोलियों का बास, बजाज रोड़ स्थित सोफिया सेन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पारम्परिक तरीके से तथा धूमधाम से मनाया गया।
निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात प्रार्थना सभा में पूजा अर्चना के साथ की गई। अनेेक विद्यार्थियो ने इस अवसर पर नृत्य, संगीत और भजन की शानदार प्रस्तुति दी।
प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के अवतार माने जाते है। इस अवसर पर विद्यालय मे अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा- नर्सरी से कक्षा-दूसरी तक के विद्यार्थियो के मध्य भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित चार्ट मैकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा-तीन से कक्षा- 12वीं तक भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रत्येक कक्षा से तीन- तीन विजेता चुनकर उन्हे पुरस्कृत किया गया।
निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियो, अभिभावको और शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियो को इस पावन पर्व की शुभकामना दी और विद्यार्थियो को भगवान परशुराम के संधर्ष और उपलब्धी भरे जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रसाद के रुप मे मिठाई भी बाँटी गई। इस अवसर पर अनेक छोटे बच्चे भगवान परशुराम की वेशभूषा मे भी नजर आये।