सोफिया स्कूल में सैण्डवीच मैकिंग प्रतियोगिता आयोजित …

बजाज रोड़, डोलियों का बास, स्थित सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल, सीकर में सैण्डवीच मैकिंग प्रतियोगिता की गई आयोजित

बजाज रोड़, डोलियों का बास, स्थित सोफिया सेन्ट्रल सी. सै. स्कूल, सीकर में सैण्डवीच मैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के मध्य सैण्डवीच मैकिंग प्रतियोगिता करवायी गई। जिससे हर कक्षा से तीन-तीन विजेता चुनकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।


प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाने के पिछे उद्देश्य विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार तैयार करने की शिक्षा देना तथा साथ-साथ घरेलु कार्यो के प्रति जागरूक करना भी है। निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों को विद्यालय की इस प्रकार की गतिविधियों के संचालन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस प्रकार के आयोजन करवाने की बात कहीं।

abtakNewsSikar