डोलियों का बास, बजाज रोड़ स्थित सोफिया सेन्ट्रल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
निदेशक रूपेश नवहाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी मे नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियो ने कुल 162 माॅडल / परियोजनाओं एवं 365 चार्ट बनाये। सभी कक्षाओं से तीन-तीन विजेता चुनकर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
प्रिंसीपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी विज्ञान, वाणिज्य, भाषा, अध्यात्मिक, कला, सनातन धर्म,भारतीय फौज एवं ओपरेशन सिन्दूर से जुडे और कई अनेेक विषयो पर माॅडल एवं चार्ट प्रदर्शित किये गये। विद्यार्थियो एवं अभिभावको मे इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
निदेशक रूपेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियो को इस आयोजन के सफलता की बधाई दी। उन्होने यह बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर मे बढ़ोतरी होती है। इसलिए इस तरह के आयोजन भविष्य मे ओैर भी बडे स्तर पर आयोजित किये जायेगे।