सोभासरिया के छात्रों का सोयूज़ टेक्नोलॉजीज में हुआ चयन

सीकर में सोभासरिया ग्रुप ऑ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों का आई.टी. कम्पनी सोयूज टेक्नोलॉजीज में जूनियर सॉफ्टवेयर डेवेलपर के पद पर चयन हुआ. छात्रों को 3.24 लाख रूपए का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा.

क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के छात्र हर्षवर्धन सिसोदिया, कुनाल, ईशा पारीक और देवेश पारीक का आई.टी. कम्पनी सोयूज़ टेक्नोलॉजीज में जूनियर सॉफ्टवेयर डेवेलपर के पद पर चयन हुआ है. ग्रुप के प्लेसमेंट ऑफिसर अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि बी.सी.ए. और बी.टेक. (कम्प्यूटर साइन्स) अन्तिम वर्ष के छात्रों ने कम्पनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन इंटरव्यू प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. छात्रों को 3.24 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा. ग्रुप प्रबंधन, प्राचार्य व रजिस्ट्रार ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan khabarshekhawati newsSIKAR NEWSsobhasaria group of institutions