सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, सीकर के प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा एमबीए एवं बीबीए के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फेरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत सिन्हा एवं डी सी कुमावत ने बताया कि जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को उनके मार्गदर्शन, और प्रोफेशनल एटीकेट्स डेवेलप करने में सहयोगी बनने के लिए फेरवेल पार्टी एंडलेस मेमोरीज़ का शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप प्रिंसीपल डॉ एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा, डिग्री कॉलेज प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग, वाईस प्रिंसीपल डॉ महेश शर्मा एवं लॉ कॉलेज वाईस प्रिंसीपल डॉ रुचि शर्मा आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। पार्टी की थीम टॉप एग्जीक्यूटिव होने के कारण सभी विद्यार्थियों का लुक प्रोफेशनल रहा। सभी सीनियर्स ने रैंप वॉक एवं गेम्स में हिस्सा लिया, जिसमे निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर दिव्यम सोनी को मिस्टर फैरवेल एवं श्रुति डीडवानिया को मिस फैरवेल घोषित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप प्रिंसीपल डॉ एल सोलंकी एवं डॉ हर्षिता गर्ग ने शानदार आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं कहा कि सभी सीनियर्स अब कॉरपोरेट एवं बिज़नेस की दुनियां में कदम रखेंगें एवं वो पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि गुरुजनों द्वारा दी गई सीख हमेशा उनका मार्ग प्रस्तत करेंगी। ग्रुप रजिस्ट्रार ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को सोभासरिया के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रस्तुत किया एवं आह्वान किया कि वो कार्मिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी शिद्दत एवं ईमानदारी से करें। सभी सीनियर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए एवं जूनियर्स को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभाग के डॉ राजेश गौड़, डॉ प्रदीप शर्मा, प्रो अमरेश त्यागी, प्रो अदिति बोरुआ, प्रो सनोफर, प्रो राजेश अग्रवाल सहित अन्य सभी विभागों के सदस्य भी उपस्थित रहे।