स्काउट्स ने जिले में कई जगह परिंडे लगाए, पक्षियों के लिए पानी और दाना डाले…

सीकर में पलसाना और खंडेला में स्काउट्स ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया

सीकर में स्काउट-गाइड जिला मुख्यालय गोकुलपुरा के तत्वावधान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का दूसरा चरण पलसाना और खंडेला में चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त अजय कुमावत और परमेश्वरी वर्मा ने किया।

पलसाना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परिसर में परिंडे लगाए गए, जिसमें अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और सहायक जिला आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स सीकर इंदु चौधरी ने आकर सहयोग किया। वहीं, खंडेला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भी परिंडे लगाए गए।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोकुलपुरा में प्रधानाचार्य मंजू ढाका की उपस्थिति में भी पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। इस दौरान पानी डालने की जिम्मेदारी स्काउट और गाइड्स को सौंपी गई, जो दिनभर परिंडों में पानी और दाना डालने का कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम में जिला स्काउटर प्रभारी श्रीचंद, संदीप कुमार गुर्जर और कई रोवर्स और रेंजर्स मौजूद थे। सभी को पक्षियों के लिए दाना-पानी डालने का कार्य सौंपा गया, ताकि वे गर्मियों में बेहतर तरीके से जीवित रह सकें।