स्काउट गाइड संघ की 18वीं जम्बूरी: नीमकाथाना से सीबीईओ ने दल को किया रवाना, विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट लेंगे भाग

स्काउट गाइड संघ की 18वीं जम्बूरी में शामिल होने के लिए नीमकाथाना से 45 स्काउट गाइड व शिक्षकों की बस को रोहट पाली के लिए रवाना किया गया. राष्ट्रीय जम्बूरी 4 ये 10 जनवरी तक आयोजित होगी.

सीकर के नीमकाथाना स्काउट गाइड संघ की 18वीं जम्बूरी में शामिल होने के लिए नीमकाथाना से 45 स्काउट गाइड व शिक्षकों की बस को रोहट पाली के लिए रवाना किया गया. स्थानीय संघ सचिव दिलीप तिवाड़ी ने बताया कि जम्बूरी के लिए स्काउट की बस को सीबीईओ राधेश्याम योगी, प्रधानाचार्य शेर सिंह, सुरेश कुमार यादव व सरपंच लक्ष्मणसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय जम्बूरी 4 ये 10 जनवरी तक आयोजित होगी. नीमकाथाना से 18वीं जम्बूरी में शामिल होने के लिए 45 स्काउट व गाइड व 9 स्टाफ सदस्य शामिल हो रहे हैं. टीम में राजकीय बालिका सी. सै. स्कूल छावनी, रा. सी. सै. स्कूल कुरबड़ा, भूदोली व गुहाला स्कूलों के स्काउट व गाइड शामिल हैं.

सीबीईओ ने बताया कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा और आपसी सहयोग का संदेश मिलता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह जम्बूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस मौके पर गिरधारीलाल डांवर, दिलीप तिवाड़ी, कैलाशचंद्र शर्मा, राजेश कुमारए महेन्द्र कुमार शर्मा सांवरमल यादव, नेमीचंद जांगिड व हंसा शर्मा मौजूद थे. 

hindi khabarhindi newshindi updateneemkathana sikarrajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS