स्काउट गाइड सदस्यों ने घर-घर तिरंगा जनजागृति अभियान चलाया

घर-घर तिरंगा जनजागृति अभियान चलाया
स्काउट गाइड सदस्यों ने घर-घर तिरंगा जनजागृति अभियान चलाया

 

सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा फहराएंगे अभियान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट स्काउट,देवी लाल जाट सहायक सचिव, ओम प्रकाश रेगर स्काउट मास्टर,सीनियर स्काउट श्यामरथ, राहुल जांगिड़ के नेतृत्व में सीकर शहर में पुलिस लाइन से घर-घर तिरंगा जन चेतना रैली आयोजित कर जनसाधारण में जन जागृति का कार्य किया जाट बाजार मुख्य डाकघर सीकर पहुंचकर वहां पर स्काउट गाइड सदस्यों ने भारतीय डाक विभाग की ओर से बिक्री किए जा रहे तिरंगे
मुख्य डाकघर के निरीक्षक रामनिवास सैनी पोस्ट मास्टर ओम प्रकाश छापूनिया, एपीएम विकास सोनी , दिलीप मीणा पीआर आई, ने सभी स्काउट गाइड सदस्यों को
सशुल्क ₹25 में तिरंगा प्रदान किया ।
वहां पर स्काउट गाइड सदस्यों ने प्रत्येक घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की एवं जनसाधारण को वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारो साथ तिरंगे दिलवाए । हंसराज लाटा राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं प्रोपराइटर शिव प्लास्टिक स्टोर
ने सभी स्काउट सदस्यों को अल्पाहार करवा कर प्रोत्साहित किया ।

Ghar Ghar Tiranga AbhiyanSikarTirangaTiranga Abhiyan