राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के निर्देशानुसार स्थानीय संघ झुंझुनूं एवम मान नगर का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय संघ प्रधान एवम् शिक्षाविद डॉ. गुलझारी लाल कालेर की अध्यक्षता, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पुनिया की अध्यक्षता एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत तथा सी. ओ. गाइड सुभिता महला, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया के विशिष्ट आतिथ्य में स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ । स्थानीय संघ झुंझनु सचिव बंशीलाल ने बताया कि स्थानीय संघ वार्षिक अधिवेशन के दौरान सत्र 2023- 24 की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्य योजना तैयार की गई तथा कोषाध्यक्ष रामसिंह कुलहरी ने सत्र 2023- 24 का वास्तविक एवं चालू सत्र का प्रस्तावित बजट सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। इसी प्रकार स्थानीय संघ मान नगर सचिव धर्मपाल सिंह ने गत सत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, सहायक सचिव विजय गर्वा ने प्रस्तावित बजट सदन में पेश किया जिसे अनुमोदित किया गया। इस दौरान सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि 13 राज्यों की रीजनल जंबूरी का आयोजन झुंझुनू में किया जा रहा है जो राजस्थान प्रदेश में प्रथम बार हो रहा है।
कालावत ने संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि अपने विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन की प्रभावी गतिविधियां सुनिश्चित करें एवं जहां पर प्रशिक्षित अध्यापक नहीं है उनको प्रशिक्षित करवा कर बालक बालिकाओं को स्काउट से जोड़कर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने में सहायता करें । इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए स्थानिय संघ प्रधान डॉ. गुलझारी लाल कालेर प्रभारी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग अनुशासन की कार्यशाला है , बालक बालिकाओं को राष्ट्र के लिए सुनागरिक बनाने की शिक्षा दी जाती है ,उन्होंने अपने ब्लॉक के माध्यम से स्काउट गाइड गतिविधियों को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने हेतु सभी से आग्रह किया ।
इस दौरान प्रभारी कमिश्नर स्काउट एवम् अतरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पूनिया ने रीजनल मिनी जंबूरी तथा स्काउट गाइड गतिविधियों में उत्कृष्ट सहयोग हेतु कहा। उन्होंने स्काउटिंग को जीवन जीने की कला बताया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय झझड़िया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर झुंझुनूं ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं स्काउटर गाइडर तथा स्काउट गाइड संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी ने सहभागिता की तथा प्रधानाचार्य अनीता सैनी, परमजीत सिंह,संजय शर्मा, बिमला सैनी, आर पी जयप्रकाश,जयपाल सिंह,रामकृष्ण महरिया, रामाकिशन सैनी, राजेश शर्मा, सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्काउटर रामसिंह कुलहरी ने किया।
अधिवेशन में गाइड्स ने बांधा समां
कार्यक्रम में गाइड एवं बुलबुल द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर राजस्थानी संस्कृति को जीवंत किया जिसकी उपस्थित सभी संस्था प्रधानों एवं अतिथियों ने सराहना की। अतिथियों के आगमन पर कब बुलबुल ने बड़ी सलामी के साथ स्वागत किया। इस दौरान महर्षि दयानंद स्कूल अशोक नगर के निदेशक भागीरथ सैनी एवम प्रधनाचार्य बिमला देवी ने खुद के विधालय में आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की। राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन संपन्न हुआ ।
बंशीलाल, सचिव स्थानीय संघ झुंझुनूं