स्पोर्ट् मीट का समापन: स्पोर्ट्स मीट में विजेता रहे प्रतिभाओं का किया सम्मान

सीकर स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल की ब्रांच जोवियल जूनियर प्री स्कूल में चल रही 3 दिवसीय स्पोर्ट् मीट का समापन समारोह में प्रतियोगिओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया.

स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल की ब्रांच जोवियल जूनियर प्री स्कूल में चल रही 3 दिवसीय स्पोर्ट् मीट का समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि रोहित चौधरी, पॉवर ग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियर भरत भडिया, पीईओ रसीदपुरा राजेन्द्र कृष्णियाँ, अतिरिक्त प्रधानाचार्य हरि भास्कर, संस्थान सरंक्षक जोरसिंह ढाका उपस्थित रहे. संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह ने अतिथियों को साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया.

अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया. जिसमें कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान, बालिका वर्ग में येलो हाउस प्रथम स्थान पर रहे, बॉस्केटबॉल में रेड हाउस प्रथम स्थान, फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस व जूनियर वर्ग में रेड हाउस प्रथम स्थान पर रहे, वॉलीबॉल बालक वर्ग में रेड हाउस प्रथम स्थान एव खो-खो बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान पर रहे.

वहीं बीयर रेस में नर्सरी कक्षा के तसीन खान ने गोल्ड मैडल, इंटिंग बनाना रेस में भाविक ढाका नर्सरी कक्षा ने गोल्ड मैडल, फ्रॉग रेस में एलकेजी कक्षा की प्रियंका शर्मा ने गोल्ड मैडल, पुट प्लेट इन कोन रेस में एलकेजी कक्षा के नक्ष ढाका ने गोल्ड मैडल, चैयर रेस में यूकेजी कक्षा के जतीन ने गोल्ड मैडल, रिंग रेस में यूकेजी कक्षा के हार्दिक तिवारी ने गोल्ड मैडल, बैलसिंग बैलुन रेस में प्रथम कक्षा के आयूश राज एव रोमाशुं ने गोल्ड मैडल, क्लेक्ट कोन रेस में प्रथम कक्षा के हर्षवर्धन ने गोल्ड मैडल, फाइंड टॉफी इन फलोवर में द्वितीय कक्षा के शैलेन्द्र ने गोल्ड मैडल, फिल बैलुन एंड ब्रस्ट में तृतीय कक्षा के गणेश गोदारा ने गोल्ड मैडल, थ्री लेग रेस में चतुर्थ कक्षा के धर्मवीर जाट व हिमांशु ने गोल्ड मैडल, सेक रेस में कक्षा पांचवी की हिमांशी व सार्थक ने गोल्ड मैडल हासिल किये. नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया. इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे.

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSwami Kesavanand School