सीकर में सोमवार को एमओईएफसीसी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के निर्देशन में प्लास्टिक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान न केवल सार्वजनिक स्थलों से प्लास्टिक कचरा हटाया गया, बल्कि पेड़ों को पानी भी दिया गया।
अभियान के अंत में एकत्र कचरे को नष्ट किया गया। इस स्वच्छता मुहिम में उपजिला प्रमुख जितेंद्र जोशी, मनोज छींपा, जिला सचिव अनिता चौधरी, प्रीति श्रीवास्तव, पूजा कुमावत, आलोक शर्मा और तेजपाल शर्मा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।