स्वच्छता चेतना कार्यक्रम: स्काउट गाइड ने निकाली स्वच्छता चेतना रैली, स्वच्छ रहने का दिया संदेश

झुंझुनूं में स्काउट गाइड द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना अन्तर्गत स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता चेतना रैली निकाली गई. चेतना रैली के माध्यम से स्काउट गाइड्स ने स्वच्छ रहने का संदेश दिया.

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थी स्काउट्स गाइड्स द्वारा भारत सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय के अधीन संचालित नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता चेतना रैली का आयोजन किया गया.रैली को सी.ओ. स्काउट महेश कालावत एवं शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट ग्राउंड से रवाना किया. रैली शहर के शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्वच्छता चेतना का संदेश देते हुए रानी सती मंदिर पहुंची जहां पर स्वच्छता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

रैली को संबोधित करते हुए सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है, व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए समाज में भी व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अपना योगदान देना चाहिए तथा विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से आमजन को बचाने के लिए कचरा प्रबंधन करें, घर के आसपास, घर के बाहर अनावश्यक कचरा नहीं फैलाएं तथा अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए स्वच्छता चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यक सहयोग करें.इस अवसर पर शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर, नरेश सिंह तंवर, शिव प्रसाद वर्मा, मुरारी लाल माली, विजय गर्वा, विक्की कुमार, हेमराज रोहिल्ला, मूलचंद, दिनेश कुमार, सुनीता, अमरचंद, बंसीलाल, जय प्रकाश चौधरी, महावीर प्रसाद, खेतराम सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट गाइड उपस्थित रहे.

CMOhindi khabarhindi newsjhunjhunujhunjhunu newsrajasthanrajasthan khabarRajasthan State Bharat Scout GuideRajasthan State Bharat Scout Guide Jhunjhunu