स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत रेंज कार्यालय में की गई साफ-सफाई….

राज्य सरकार द्वारा संचालित "स्वच्छता ही सेवा'' अभियान के तहत शनिवार को सीकर रेंज, के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों द्वारा कार्यालय भवन एवं परिसर की की गई साफ-सफाई

राज्य सरकार द्वारा संचालित “स्वच्छता ही सेवा” स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक महानिरीक्षक पुलिस, सीकर रेंज, सीकर में आईजी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों द्वारा कार्यालय भवन एवं परिसर की साफ-सफाई की गई।

इस दौरान अनावश्यक नकारा सामान को हटाया गया तथा कार्यालय रिकॉड सुव्यवस्थित किया। स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यालय भवन को डस्ट फ्री किया गया वहीं कार्यालय परिसर के साथ ही परिसर के आस-पास के क्षेत्र में भी साफ—सफाई की गई तथा कार्यालय भवन व परिसर को सदैव स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यालय के स्टॉफ ऑफिसर कमल कुमार पु.नि., प्रशासनिक अधिकारी महमूद अली, निजी सहायक सुरेन्द्र कुमार, रीडर गोपाल सिंह उ.नि. सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar