स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित…

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, स्वच्छता और जल प्रबंधन पर जोर

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन एवं विश्व शौचालय दिवस के संबंध में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों धोद, दांतारामगढ़, पिपराली, लक्ष्मणगढ, नेछवा, फतेहपुर, खण्डेला, पलसाना, ब्लाक के अधिकारियों को प्रशक्षिण दिया गया। प्रशिक्षण की थीम “जल बजट निर्माण एंव क्षमतावर्धन आधारित कार्य योजनांए विकसित करना” पर आधारित रही।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने ठोस कचरा प्रबंधन, मॉडल ओडीएफ प्लस, व्यक्तिगत शौचायलयों के निर्माण, मिशन पिक टॉयलेट की विस्तार से समीक्षा करते हुए सामुदायिक शोचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सरकारी विद्यालयों में पिंक गर्ल्स टॉयलेट का निर्माण या उनकी मरम्मत कराने, स्वच्छता मिशन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों, स्वच्छता मित्रों का ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर शर्मा ने विभागों के कर्वजेन्स एवं विभागिय बजट के तय लक्ष्यों को समयावधि में पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जल विज्ञान एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं भू जल विभाग, सीकर के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेन्द्र राणा उप निदेशक, जल विज्ञान एवं प्रशिक्षण संस्थान थे। कार्यकम में भूजल विभाग सीकर के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने अटल भू जल योजना में विभागों को अटल भूजल योजना के तहत विभागों को प्राप्त प्रोत्साहन राशि के कार्यों को शत—प्रतिशत तय समय में गाईड लाईन के अनुसार करने के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और अधिकारियों के सम्मुख विस्तृत रूप से चर्चा की।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, अतिरिक्त सीईओ शीशराम यादव एसई पीएचइडी चुनीलाल भास्कर, उप निदेशक प्रियंका पारीक सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar