स्वामी केशवानंद स्कूल के राष्ट्रीय स्तर पदक विजेता खिलाड़ी का जिला कलेक्टर द्वारा जिला खेल स्टेडियम में सम्मान
सीकर –
NH -52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भढ़ाडर सीकर पदक विजेता खिलाड़ी मोहम्मद अनस पुत्र बाबूलाल खान ( रजत पदक – 50 मी. बैकस्ट्रोक ) तथा कुणाल फौजदार पुत्र नरेंद्र सिंह
(1.रजत पदक – 100 मी. फ्री स्टाइल
2. कांस्य पदक -50 मी. फ्री स्टाइल )
को जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्टेडियम में सम्मानित किया गया तथा उपखंड स्तर पर नगर पालिका मंडल धोद खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी मयंक ढाका पुत्र गोपाल सिंह ढाका तैराकी व सुनील जाट पुत्र गंगाराम जाट फुटबॉल खिलाड़ी को स्थानीय विधायक गोवर्धन वर्मा और एसडीएमद्वारा सम्मानित किया गया । जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेंद्र सहारण ने बताया कि खेलकोटे से खिलाड़ी मयंक ढाका का तैराकी में तथा हर्षित भूकर का बास्केटबॉल में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप हंसराज कॉलेज में दाखिला मिलने पर संस्थान के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढ़ाका, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नैगी ,हिंदी मीडियम प्रधानाचार्य डॉ विजेंद्र सिंह मलिक ने खिलाड़ियों को बधाइयां प्रेषित की ।