स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन, तंत्रिका व श्वसन रोगों पर जागरूकता…

लायंस क्लब सीकर सनराइज व नारायणा अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संपन्न

लायंस क्लब सीकर सनराइज के द्वारा आज नारायणा अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक सार्थक स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सर्व प्रथम क्लब अध्यक्ष लायन सुगनचंद कुमावत ने सभी का स्वागत किया, तत्पश्चात डॉ वैभव माथुर (न्यूरोलॉजिस्ट) ने तंत्रिका तंत्र से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बारे सरल भाषा में सभी को जागरूक किया।साथ ही डॉ शुभम शर्मा (पल्मोनोलॉजिस्ट)ने फेफड़े श्वांस नली आदि की बीमारियों खास तौर पर अस्थमा को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया।


कार्यक्रम में सीकर के सभी लायंस क्लब,लियो क्लब एवं अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन एम जे एफ लायन डॉ संपति मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीज़न चेयरपर्सन लायन अजय अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि ज़ोन चेयरपर्सन लायन डॉ एन डी मिश्रा,सचिव डॉ प्रियंका मिश्रा, सी ए राजेंद्र अग्रवाल, सी ए रविन्द्र शर्मा,लायन डॉ योगेश झारवाल,सुशीला शर्मा,अंजू अग्रवाल अरुणा कुमावत,अर्चना शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।अंत में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन एम जे एफ लायन डॉ संपति मिश्रा ने सभी का धन्यवाद किया,मंच संचालन लायन डॉ प्रियंका मिश्रा ने किया। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

abtakhindi news